scorecardresearch
 

MP: साहित्य-कला के क्ष्रेत्र में काम करने वालों को हर महीने मिलेंगे 5 हज़ार रुपये, शिवराज सरकार का ऐलान

MP Government News: साहित्य और कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ₹800 की आर्थिक सहायता दी जाती है, उसे बढ़ाकर अब ₹5000 कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया है.

Advertisement
X
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan (File Photo)
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan (File Photo)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कला और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वालों को हर महीने 5 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने 22 फरवरी (बुधवार) को खजुराहो में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि साहित्य और कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से ₹800 की आर्थिक सहायता दी जाती है उसे बढ़ाकर अब ₹5000 महीना किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक कलाकार पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 'आर्थिक रूप से कमजोर जिन कलाकारों ने साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है उन्हें अभी ₹800 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी, इसे बढ़ाकर ₹5000 किया जाता है'.

इसके अलावा साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाले कलाकारों के निधन पर इनके परिवारों को ₹3,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी शिवराज सिंह चौहान ने की है. 

लोक कलाकारों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि 'अभी कला के प्रदर्शन के लिए आपको अलग-अलग स्थानों पर बुलाने पर जो ₹800 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है, अब इसे बढ़ाकर ₹1500 और प्रतिदिन मिलने वाले ₹250 के भत्ते को बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया जाएगा'.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement