मध्य प्रदेश के खरगोन में रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के अधिकारी और साथ पहुंचे होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमला किया है. साथ ही रेत माफिया पुलिस के कब्जे से जेसीबी छुड़ाकर भी भाग गए. होमगार्ड जवान के हाथ में चोट लगी है.
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना खरगोन थाने के कुम्हार खेड़ा गांव की है. यहां अवैध रेत खनन की मुखबिर की सूचना पर जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान और होमगार्ड राकेश यादव पहुंचे थे.
खनिज विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही रेत माफिया जेसीबी लेकर भाग रहे थे. मगर, होमगार्ड ने जेसीबी जब्त कर ली और उसे लेकर थाने आ रहा था. जेसीबी मालिक मिथुन और लखन ने अन्य साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड जवान पर हमला कर दिया.
इसके बाद होमगार्ड से जेसीबी छुड़ाकर आरोपी वहां से भाग गए. जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने होमगार्ड जवान के साथ खरगोन कोतवाली पहुंचकर जेसीबी मालिक मिथुन, लखन वर्मा और अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
अवैध रेत खनन की मिली थी जानकारी
सावन सिंह चौहान ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग जेसीबी मशीन से कुम्हार खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन कर रहे हैं. हमारे पहुंचने से पहले ही वे जेसीबी लेकर रोड पर आ गए थे."
उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद रोड पर ही जेसीबी को जब्त कर लिया गया और होमगार्ड जेसीबी को लेकर थाने जा रहा था. रास्ते में ही जेसीबी मालिक ने साथियों के साथ पहुंचकर होमगार्ड जवान के साथ मारपीट की और जेसीबी छुड़ाकर भाग गए. घटना की जानकारी कलेक्टर सहित एसपी को भी दी गई है."
मामले में खरगोन थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई ने बताया, "खनिज अधिकारी के साथ होमगार्ड जवान थाने पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उमरखली रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास अवैध रेत खनन माफिया द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट की गई. मामला दर्ज कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."