मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवती के साथ धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पन्ना जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती सागर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही है.
युवती ने महिला थाने में शिकायत दी कि फरहान मकरानी निवासी सदर ने खुद को हिंदू बताकर पहले उससे दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आरोपी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा.
धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव
युवती ने यह भी बताया कि फरहान के साथ उसका दोस्त रोहित, निवासी पुरानी सदर, भी इस पूरे मामले में शामिल है. दोनों ने मिलकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और जान से मारने की धमकी दी.
महिला थाना पुलिस ने युवती के बयान और सबूतों के आधार पर आरोपी फरहान मकरानी और रोहित के खिलाफ धारा 64(2)(एम), 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. चैट के कुछ हिस्से भी सामने आए हैं जिनमें धर्म बदलने की बात कही गई है.