scorecardresearch
 

3 बच्चों की मां ने देवर से लड़ाया इश्क, सिंदूर भरकर परिवार के सामने ही वॉटरफॉल में लगाई छलांग, इंस्टाग्राम पर गाने संग रील भी बनाई

MP News: देवर के इश्क में डूबी 3 बच्चों की वॉटरफॉल में कूद गई. सुसाइड से पहले देवर ने भाभी की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं.

Advertisement
X
मऊगंज जिले का बहुती वॉटरफॉल.
मऊगंज जिले का बहुती वॉटरफॉल.

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 बच्चों की मां देवर के साथ वॉटरफॉल में कूद गई. सुसाइड से पहले देवर ने भाभी की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई. इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वीडियो बनाया और प्यार के दुश्मन परिवार वालों को सजा देने की अपील की. परिवारवालों ने रोकने की कोशिश की तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस और NDRF की टीम गहरे वॉटरफॉल में शव की तलाश कर रही है. 

मामला मऊगंज जिले के बहुती वॉटरफॉल का है. तीन बेटियों की मां 35 साल की शकुंतला साहू ने 26 साल के देवर दिनेश साहू के साथ बहुती वॉटरफॉल में परिवार के सामने ही कूद गई. चचेरा देवर दिनेश साहू भी भाभी शकुंतला से इश्क लड़ बैठा.  

19 जुलाई को दोनों घर से भाग गए. बुधवार को दोनों वॉटरफॉल पहुंचे इंस्टाग्राम में लाइव आकर दिनेश साहू ने शकुंतला के मांग में सिंदूर भरा. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो परिवार भी तलाशते हुए वॉटरफॉल में पहुंच गया. लेकिन परिवार के सदस्य इन्हें रोकते उससे पहले ही दोनों ने एक साथ वॉटरफॉल में छलांग लगा दी. इसके साथ ही इनके प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. गहरे वॉटरफॉल में दोनों समा गए और परिजन हाथ मिलते मलते रह गए. 

वीडियो में दोनों ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया. परिवार के सदस्यों को मौत का जिम्मेदार ठहरा कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

महिला का पति हीरालाल साहू रोजगार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में रहता था जबकि पत्नी गांव में रहती थी. इनके इश्क की किसी को भी खबर नहीं है. 

एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सुसाइड से ठीक पहले दोनों ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया. उसमें दिनेश साहू ने लिखा है "हम बहुत परेशान हैं. हमारी मौत के जिम्मेदार हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनका पूरा परिवार है. हाथ जोड़कर सरकार से विनती है कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए." 

एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. प्रशासन ने तत्काल एनडीआरएफ टीम को बुलाया है. लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो सके है. ऊंचाई से गिरते पानी और तेज बहाव के चलते शवों की तलाश करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement