मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के परदेशीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने एडिटेड और डीपफेक वीडियो से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा की मुलाकात एक रिश्तेदार से शादी समारोह के दौरान हुई थी. आरोपी रिश्तेदार ने छात्रा की फर्जी और एडिटेड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने यह घातक कदम उठा लिया. छात्रा की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
यह भी पढ़ें: 36 नाबालिग जोड़ों की रुकवाई शादी, इंदौर में बाल विवाह पर प्रशासन का सख्त एक्शन
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए आमजन से अपील की है कि डीपफेक या एडिटेड वीडियो के झांसे में आकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे अपराधों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को हरसंभव सुरक्षा दी जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि तकनीक का दुरुपयोग रोकने के लिए आमजन को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है. पुलिस द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, आरोपी रिश्तेदार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल, पुलिस छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.