scorecardresearch
 

MP: रवीना टंडन ने बाघों को परेशान करते लोगों का वीडियो किया शेयर, वन विभाग ने दिया कार्रवाई का भरोसा

रवीना टंडन ने ट्विटर पर वन विहार भोपाल का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें कुछ सैलानी जानवरों के सामने बुरा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. वन विहार प्रबंधन बाघ को पत्थर मारने की बात को नकार रहा है. मगर, वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
रवीना टंडन (फाइल फोटो)

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के वन विहार का वीडियो शेयर करने और बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करने के बाद वन विहार प्रबंधन हरकत में आया है. वन विहार प्रबंधन बाघ को पत्थर मारने की बात को नकार रहा है. मगर, वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालकृष्ण ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि वीडियो में पत्थर मारता तो नहीं दिख रहा. फिर भी जानवरों के सामने जिस तरह से लोग चिल्ला रहे हैं और जाली हिला रहे हैं, वो वाइल्ड लाइफ एक्ट के खिलाफ है. वीडियो में दिखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने आगे कहा कि वीडियो की सत्यता की पूरी तरह जांच होगी. बाघ को परेशान करने वाले दोनों युवकों को वन विहार में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा गेट पर दोनों के फोटो और प्रतिबंध का आदेश लगा दिया गया है. साथ ही मामले को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों से भी जवाब मांगा गया है. पुलिस को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है.

Advertisement

रवीना टंडन ने वीडियो शेयर करते हुए जताई थी नाराजगी 

दरअसल, रवीना टंडन ने ट्विटर पर वन विहार भोपाल का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें कुछ सैलानी जानवरों के सामने बुरा व्यवहार कर रहे हैं. इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने नाराजगी जताई और बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की.

शूटिंग के लिए पहुंची थीं भोपाल 

पिछले हफ्ते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल पहुंची थीं. रवीना के ट्वीट पर वन विहार प्रबंधन भी हरकत में आया है. मैनेजमेंट ने रवीना को रीट्वीट करते हुए लिखा 'वन विहार प्रबंधन पहले से ही इस घटना की जांच कर रहा है. बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. संरक्षित जानवरों के खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय है.

Advertisement
Advertisement