scorecardresearch
 

रतलाम: नाबालिग ने चलाई कार, दो साल के मासूम को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

रतलाम की अलकापुरी कॉलोनी में दो साल के मासूम की उस समय मौत हो गई जब वह खेलते हुए घर के बाहर निकला और नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आ गया. बच्चा पूर्व क्राइम ब्रांच अधिकारी का पोता था. पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
नाबालिग ने मासूम को कार से कुचला  (Photo: Screengrab)
नाबालिग ने मासूम को कार से कुचला (Photo: Screengrab)

मध्य प्रदेश रतलाम शहर की अलकापुरी कॉलोनी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो साल के बच्चे की जान चली गई. मृतक का नाम ऋषिक तिवारी था, जो पूर्व क्राइम ब्रांच अधिकारी रमेश तिवारी का पोता था.

बच्चा सुबह अपने घर के अंदर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह अचानक घर के बाहर आ गया. उसी दौरान शनि मंदिर की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. कार की टक्कर बच्चे के सिर में लगी जिससे वह वहीं बेसुध हो गया. घर के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को पहले प्राइवेट हॉस्पिटल फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नाबालिग ने कार से मासूम को कुचला

बताया जा रहा है कि ऋषिक जुड़वा था और घटना से पहले अपनी दादी की गोद में था.  दादी पूजा की थाली लेकर खड़ी थीं, इसलिए उन्होंने बच्चे को नीचे उतारा.  बच्चा घर के बाहर दौड़ते हुए निकला और हादसे का शिकार हो गया.

पुलिस ने आरोपी और पिता को किया गिरफ्तार 

टक्कर मारने वाली कार एक 16 वर्षीय नाबालिग चला रहा था जो उसी इलाके में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. हादसे के समय उसका पिता गांव से मिलने आया हुआ था. बेटे ने कहा कि वह कार से एक चक्कर लगाकर आता है, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने नाबालिग और उसके पिता दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement