scorecardresearch
 

हार से सरपंच प्रत्याशी बौखलाया, BJP मंडल महामंत्री को जमकर पीटा और दी धमकी, पीड़ित ने खा लिया जहर

MP Panchayat Election Results: वोट न मिलने पर सरपंच प्रत्याशी ने BJP नेता के परिजनों को धमकाते हुए कहा- तुम लोगों ने मुझे हराया है. हमारी जमीन के रास्ते से मत निकाल जाना. इस अपमान से आहत BJP मंडल महामंत्री ने जहर खा लिया. परिजनों ने गंभीर हालत पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती BJP नेता.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती BJP नेता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित BJP नेता ने खाया जहर
  • अपमान से आहत होकर उठाया कदम

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पंचायत चुनाव हारे प्रत्याशी ने भाजपा नेता को जमकर मारा-पीटा. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इससे आहत पीड़ित ने जहर खा लिया. गंभीर हालत में BJP मंडल महामंत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

कालीपीठ थाना इलाके में आने वाली ग्राम पंचायत खेड़ी में नारायण सिंह सोंधिया और गुजरात सिंह सोंधिया के बीच चुनाव हुआ था. इस चुनाव को गुजरात सिंह सोंधिया 43 वोट से जीत गए और नारायण सिंह हार गए. इसके बाद जिन-जिन लोगों पर वोट न देने का शक था, उनको नारायण सिंह ने खरी खोटी सुनाईं और धमकाया.

भाजपा के मंडल महामंत्री लखन वर्मा के परिजनों की मानें तो पराजित प्रत्याशी नारायण सिंह ने उनके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जमीन के रास्ते से न निकलने की भी चेतावनी दी. इसी अपमान और गुस्से में बीजेपी नेता ने जहर खा लिया. परिजन तुरंत उसे राजगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे.
 
पीड़ित के भाई जगदीश वर्मा ने कहा, हमारे घर के 10 वोट हैं. उनमें से 5 वोट सरपंच प्रत्याशी नारायण सिंह सोंधिया को दिए गए और 5 वोट गुजरात सोंधिया को दिए. नारायण सिंह चुनाव हार गया, तो वह कहने लगा कि ''तुम लोगों ने मुझे हराया है. तुम हमारी जमीन के रास्ते से मत निकालना. हमारी जमीन में पैर रख दिया तो तेरे को जिंदा गाड़ देंगे.'' फिर हम लोगों से मारपीट की गई तो आहत होकर मेरे बीजेपी मंडल महामंत्री भाई ने जहर खा लिया.  

Advertisement

फिलहाल कालीपीठ थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, क्योंकि वहां पर कोई एफआईआर दर्ज कराने ही नहीं पहुंचा. सीधा इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच गए. कालीपीठ पुलिस ने बताया कि अस्पताल में मौजूद चौकी में जीरो पर कायमी करते हुए मामला कालीपीठ थाने को ट्रांसफर किया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement