मध्य प्रदेश में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आजतक उस जगह पर पहुंचा, जहां राजा की हत्या की साजिश रची गई और हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश हुई. यह जगह इंदौर के 155 संगम नगर स्थित एक खुला मैदान है. इसको स्थानीय लोग संगम नगर ग्राउंड के नाम से जानते हैं. यह ग्राउंड इस केस की अहम कड़ी बन चुका है.
आजतक को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राज कुशवाह, विशाल, आनंद और आकाश लगातार इसी मैदान में मिला करते थे. 15 मई के आसपास इन सभी ने मिलकर यहीं हत्या की साजिश रची. यह तय किया गया कि किस तरह इंदौर से गुवाहाटी पहुंचा जाए, वहां से शिलॉन्ग जाकर राजा रघुवंशी को कैसे मारा जाए और फिर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर वापसी की जाए.
यह भी पढ़ें: सामने आई राजा रघुवंशी की कामाख्या मंदिर वाली तस्वीर, इसी के बाद पत्नी सोनम ले गई थी मेघालय
मामले की जांच कर रही इंदौर और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम ने विशाल को साथ लेकर इसी मैदान में छानबीन की, क्योंकि यहीं पर राजा की हत्या के बाद आरोपियों ने मोबाइल की सिम को दांत से चबाकर तोड़ा और सबूत नष्ट कर दिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात जब राज, विशाल और आकाश की गिरफ्तारी हुई, उस समय भी राज और विशाल इसी मैदान के पास विशाल के घर में मौजूद थे. माना जा रहा है कि हत्या के पहले और बाद में इस ग्राउंड में बैठकों और सबूत नष्ट करने जैसी हरकतें की गईं.
आजतक से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि दो दिन पहले पुलिस की कई टीमें इस मैदान में कुछ खोज रही थीं. वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शाम के वक्त यह मैदान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, जहां शराबखोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इसी मैदान से उन्हें और अहम सबूत मिल सकते हैं, जिससे केस को मजबूती मिल सके.
11 मई को इंदौर में हुई थी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी
29 साल के राजा रघुवंशी और 25 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों 20 मई को असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल चेरापूंजी (सोहरा) पहुंचे. 22 मई को ये कपल बिना बुकिंग के एक होमस्टे में पहुंचा, लेकिन कमरा न मिलने पर उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और करीब 3,000 सीढ़ियों की चढ़ाई वाले नोंग्रियात गांव में रात बिताई.
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड का अनसुलझा रहस्य... आखिर छठा किरदार कौन, जिसने लिखी मर्डर की खौफनाक स्क्रिप्ट!
23 मई को दोनों नोंग्रियात से वापस सोहरा आए, जहां से स्कूटर उठाकर वे वेसॉडोंग फॉल्स गए. यहीं राजा की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, इस वारदात को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर की मदद से अंजाम दिलवाया. हैरान कर देने वाला यह हनीमून मर्डर केस उस वक्त सुलझा जब पुलिस को छोड़े गए सूटकेस में सोनम का 'मंगलसूत्र' और एक अंगूठी मिली.
मेघालय की पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग ने बताया कि शादीशुदा महिला द्वारा मंगलसूत्र छोड़ जाना सामान्य नहीं था, जिससे पुलिस को शक हुआ और सोनम पर फोकस किया गया. इसी आधार पर जांच ने मोड़ लिया और सोनम के यूपी के गाजीपुर में पकड़े जाने के साथ पूरा षड्यंत्र सामने आ गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या के दौरान सोनम मौके पर मौजूद थी और राजा की हत्या उसकी आंखों के सामने की गई.