मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा की मां उमा देवी ने राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी से फोन कॉल पर सवाल-जवाब किए. पूछा कि मेरे बेटे के साथ ऐसा क्यों किया? उमा ने सोनम रघुवंशी पर आरोप लगाया कि बहू ने उनके बेटे की हत्या की साजिश रचकर पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. दूसरी ओर, चुन्नी देवी ने अपने बेटे राज कुशवाह का बचाव करते हुए कहा कि वह सोनम के साथ प्रेम संबंध में नहीं था और उसे 'दीदी' कहता था.
'आजतक' से बातचीत में उमा देवी ने बताया कि 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी, लेकिन सोनम ने शुरू से ही धोखा दिया. सोनम शादी में हंसमुख दिखती थी, मां-बेटी की तरह बात करती थी. हमें नहीं पता था कि उसके मन में हत्या की साजिश चल रही थी.
दरअसल, राजा ने अपनी मां से शिकायत की थी कि सोनम उसे समय नहीं देती, मैसेज का जवाब देर से देती है, और फोन नहीं उठाती. वह बार-बार सिर दर्द का बहाना बनाती थी. उमा ने सोनम की मां से इस बारे में बात की, लेकिन उन्हें बताया गया कि सोनम का सिरदर्द पुराना है और वह ऑफिस में व्यस्त रहती है. उमा ने कहा, ''हमें नहीं पता था कि यह उसकी साजिश थी. अगर सोनम को शादी नहीं करनी थी, तो वह मना कर देती. उसने मेरे बेटे को मारकर हमारा परिवार बर्बाद कर दिया.''
चुन्नी देवी का बचाव- मेरा राज निर्दोष है
राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा, ''राज ने कभी नहीं बताया कि उसका सोनम के साथ कोई प्रेम प्रसंग था. वह उसे दीदी कहता था.'' उन्होंने बताया कि राज फैक्ट्री में गोविंद भैया, उनके पिता और अन्य सहकर्मियों के साथ काम करता था और सभी यही कहते हैं कि राज सोनम को 'दीदी' कहता था.
चुन्नी ने कहा, ''मेरा राज इतना नेकदिल था कि वह गरीबों को अपनी चप्पल तक दे देता था. वह ऐसा काम नहीं कर सकता.'' उन्होंने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राज दो साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था और अगर कोई प्रेम प्रसंग होता, तो किसी न किसी को पता चलता.
सोनम की साजिश और पुलिस जांच
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर 23 मई को सोहरा में राजा की हत्या की. सोनम ने राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी. हत्या के बाद उसने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट किया, ताकि जांच भटके. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट मिला. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया, जबकि राज और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
शादी और शक
उमा ने बताया कि शादी की वीडियो में सोनम खुश दिख रही थी और परिवार को कोई शक नहीं हुआ कि वह शादी के खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि अगर सोनम को कोई और पसंद था, तो उसने राजा से साफ क्यों नहीं कहा? राजा समाज और परिवार की इज्जत के लिए शादी से पीछे हट जाता. उमा ने सोनम की मां पर भी आरोप लगाया कि उन्हें साजिश की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया.