scorecardresearch
 

ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए अब डायरेक्ट ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी, आईटी प्रोफेशनल्स के लिए खुशखबरी

अभी तक ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए राजधानी एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस और यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलती हैं, लेकिन नई सीधी ट्रेन सेवा से यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी. यह कदम क्षेत्र के लोगों, खासकर युवा आईटी प्रोफेशनल्स, के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के गुना और ग्वालियर से देश के आईटी हब बेंगलुरु के लिए जल्द ही नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी. रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 11085/11086 एसएमवीटी बेंगलुरु-ग्वालियर एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी गुना सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह को पत्र के माध्यम से दी. नई ट्रेन का शेड्यूल जल्द जारी होगा.

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह ट्रेन ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है. इससे स्टूडेंट्स और आईटी प्रोफेशनल्स को बेंगलुरु आने-जाने में आसानी होगी.” उन्होंने बताया कि उन्होंने व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री से मुलाकात कर यह मांग उठाई थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मंजूरी पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी मिली है. इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार. गुना क्षेत्र के यात्री, खासकर बेंगलुरु में कार्यरत युवा, जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.” 

सिंधिया ने बताया कि गुना लोकसभा क्षेत्र (गुना, शिवपुरी और अशोकनगर) की जनसंख्या करीब 40 लाख है और यहां केवल एक रेलवे लाइन है, जो ग्वालियर से गुना होते हुए कोटा और बीना जंक्शन की ओर जाती है. इस कारण लोगों को बेंगलुरु जाने के लिए बीना, भोपाल या ग्वालियर से ट्रेन बदलनी पड़ती है, जिससे 8 से 10 घंटे की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के करीब 25 प्रतिशत युवा इंजीनियर और आईटीआई जैसे कोर्स करके बेंगलुरु में नौकरी करते हैं. अब तक उन्हें ट्रेन बदलने में एक दिन का समय और अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता था. इस नई ट्रेन से उनकी यह समस्या खत्म हो जाएगी.

Advertisement

वर्तमान में ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए राजधानी एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस और यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलती हैं, लेकिन नई सीधी ट्रेन सेवा से यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी. यह कदम क्षेत्र के लोगों, खासकर युवा आईटी प्रोफेशनल्स, के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement