scorecardresearch
 

आलू को पैरों से कुचलकर बनाए जा रहे समोसे, खाद्य टीम ने लिए सैंपल, Video देख लोग हैरान

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलू को पैरों से कुचलकर समोसे बनाए जा रहे हैं. यह मामला सुर्खियों में आते ही खाद्य विभाग की टीम एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए. वीडियो को देख समोसे खाने के शौकीन लोग हैरान हैं.

Advertisement
X
पैरों से आलू कुचलते दिखा कर्मचारी. (Video Grab)
पैरों से आलू कुचलते दिखा कर्मचारी. (Video Grab)

मध्यप्रदेश के पन्ना में समोसे के आलुओं को पैरों से कुचलकर मसाला बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह मामला सामने आने के बाद खबर प्रशासन तक पहुंची तो खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मामले की जांच करने पहुंच गई. अधिकारियों का कहना है कि सैंपल ले लिए गए हैं, मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो अजयगढ़ के चाट चटकारा दुकान का बताया जा रहा है, जो दो दिन पुराना है. समोसा खाने के शौकीन लोग अजयगढ़ की जिस चटोरी चटकारा दुकान में लाइन लगाकर टोकन लेकर समोसे खाते हैं, वे लोग वीडियो देखकर हैरान हैं. दुकान में खाने पीने की चीजों में स्वच्छता का कितना खयाल रखा जा रहा है, इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

आलू को पैरों से कुचलते नजर आ रहे हैं कर्मचारी

समोसे की दुकान में आलुओं को कर्मचारी पैरों से कुचल रहे हैं. इसके बाद दुकान में पैरों से कुचले आलू का मसाला तैयार किया जाता है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब दुकान में किसी व्यक्ति ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. यह वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. 

Advertisement

लोग बोले- इस तरह की धोखाधड़ी ठीक नहीं

अब इस दुकान का मालिक इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे दुकानदार जिन पर आम जनता भरोसा कर रही है और पैसे खर्च कर रही है, ऐसे दुकानदार पैरो से कुचली खाद्य सामग्री खिला रहे हैं. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची. वायरल वीडियो में होटल कर्मचारी आलू को पैर से रौंदते दिख रहे हैं.

पूरे मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश राय ने कहा कि दुकान के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. हालांकि दुकानदार कह रहा है कि वह कच्चे आलू थे, इन पर मिट्टी लगी थी, उसे साफ किया जा रहा था. हमने आलुओं से बने सामग्री के सैंपल ले लिए हैं और जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement