मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भालू के हमले की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. चीमट मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय राजेन्द्र आदिवासी पर तड़के उस वक्त भालू ने जानलेवा हमला कर दिया जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकला था. राजेन्द्र के भाई राम चरण ने बताया कि जैसे ही राजेन्द्र कुछ कदम आगे बढ़ा, झाड़ियों से एक विशालकाय भालू अचानक उस पर झपट पड़ा. भालू ने पंजों और दांतों से हमला करते हुए युवक को गिरा दिया.
हमले के दौरान राजेन्द्र ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया. काफी देर तक चले इस संघर्ष के बाद वह किसी तरह भालू के चंगुल से निकलने में कामयाब रहा. हमले में युवक के सिर, कंधे और कमर पर गंभीर चोटें आईं हैं. परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.
भालू ने किया युवक पर हमला
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सुबह-सुबह घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू की तलाश और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
वन विभाग ने जांच शुरू की
यह कोई पहला मामला नहीं है जब पन्ना में भालू का आतंक देखने को मिला है. इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों में गहरी चिंता है. वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.