मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती एक बार फिर अपनी रत्नगर्भा पहचान को साबित कर रही है. यहां के सिरस्वाहा गांव के एक किसान की किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब उसे एक साथ 5 नग छोटे-बड़े हीरे मिले. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. किसान ने यह सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए हैं, जहां इन्हें आगामी नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.
सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी जमीन पर छह साथियों के साथ मिलकर पिछले छह महीनों से हीरा खदान में खुदाई का कार्य शुरू किया था. शुरुआत में कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अब उनकी किस्मत ने अचानक करवट ली.
ब्रजेंद्र को एक ही जगह से 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट वजन वाले कुल पांच हीरे मिले. किसान ने बताया कि इन हीरों को पाकर उनकी मेहनत रंग लाई और अब वे इस रकम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पार्क में घूमते हुए लड़की को मिला हीरा... कीमत है 23 लाख रुपये, बनवाएगी सगाई की अंगूठी
किसान ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि हीरों से मिलने वाली राशि से वे अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और हमारी मेहनत से यह हीरे मिले हैं. अब इनसे मिली राशि से हम अपने जीवन की स्थिति सुधार पाएंगे.
पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि ब्रजेंद्र कुमार द्वारा मिले ये पांचों हीरे कार्यालय में जमा कर लिए गए हैं. इन हीरों को अगली नीलामी में खुली बोली (open bidding) के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बोली में जितनी राशि प्राप्त होगी, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर शेष राशि किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी.
पन्ना पूरी दुनिया में हीरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां अक्सर आम किसानों और मजदूरों की किस्मत बदली है. पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, जब किसी गरीब मजदूर या किसान को खेतों या खदानों में खुदाई के दौरान कीमती हीरे मिल गए, जिसने रातोंरात उनकी जिंदगी बदल दी.