सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम होने की सूचना से 4 घंटे तक हड़कंप मचा रहा. इसके बाद बम निरोधक दस्ते के द्वारा पूरी ट्रेन की बारीकी से सर्चिंग की गई, लेकिन ट्रेन से कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. इसके बाद यात्रियों को दोबारा कामायनी एक्सप्रेस में बैठाया गया है. काफी देर की खोजबीन के बाद पता चला कि ट्रेन में जो बम होने की सूचना आई थी वह अफवाह निकली है.
बीना स्टेशन पर रोकी गई कामायनी एक्सप्रेस
दरअसल बनारस से चलकर सागर पहुंची कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया था. सुबह करीब 11:30 बजे रेल विभाग को बम की सूचना मिली थी. इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस, रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और बैरिकेड्स लगाकर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया था.
1 घंटे तक पूरी ट्रेन में चली सर्चिंग
इसके बाद सागर से बीडीएस दल को बुलाया गया, जिसने कामायनी एक्सप्रेस के एसी कोच से सर्चिंग शुरू की. करीब 1 घंटे तक पूरी ट्रेन में सर्चिंग चलती रही लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है और सभी यात्रियों को दोबारा कामायनी एक्सप्रेस में सवार किया गया.
बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया गया था. इधर स्टेशन पर भी सन्नाटा छा गया था. ट्रेन से उतरने वाले लोगों को रेलिंग तोड़कर बाहर किया गया. 4 घंटे तक पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा.