scorecardresearch
 

थाईलैंड-कंबोडिया से भारत में करते थे ठगी, गैंग का पर्दाफाश करते हुए MP पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में पन्ना पुलिस ने थाईलैंड-कंबोडिया से भारत में संचालित डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस ठग गिरोह के विदेशी तकनीक से संचालित डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
X
MP पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट गैंग का किया पर्दाफाश
MP पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट गैंग का किया पर्दाफाश

मध्य प्रदेश में पन्ना पुलिस ने थाईलैंड-कंबोडिया से भारत में संचालित डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस ठग गिरोह के विदेशी तकनीक से संचालित डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस ने 14 लाख की ठगी के एक मामले का खुलासा भी किया है.

पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी के हाईटेक मामले में आरोपियों के कब्जे से थाईलैंड से मंगवाए गए भारत में प्रतिबंधित 12 सिम बॉक्स बरामद किए गए हैं. इन सिम बॉक्स में एयरटेल कंपनी के करीब 1700 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 1 लाख 50 हजार रुपए नगद, विदेशी करेंसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं दस्तावेज थे. जब्त किए गए कुल सामानों की कीमत 27 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: पुणे में 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम से हड़कंप... 5 महीने में 21 केस, 9.21 करोड़ की ठगी, हाई-प्रोफाइल प्रोफेशनल्स बने शिकार

7 फरवरी 2025 को पन्ना कोतवाली में धाम मोहल्ला निवासी अंशु शर्मा द्वारा 14 लाख रुपए की राशि की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था.  मामले की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंबई से अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की गई. जिससे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

पन्ना एसपी ने बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से थाईलैंड- कंबोडिया में रहने वाले विदेशी लोगों द्वारा आरोपियों से संपर्क किया जाता था और भारत में सिम बॉक्स के माध्यम से फ्रॉड करने का काम लिया जा रहा था. एसपी ने बताया कि यह एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें इस तरह की ठगी लोगों से की जाती थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement