scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के मंत्री ने अपने ही सरकार को घेरा, बोले- आंगनवाड़ी में भर्ती के लिए घूस ली जा रही

मध्यप्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार के अन्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और आरोप लगाया है.

Advertisement
X
नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (Photo: ITG)
नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (Photo: ITG)

मध्यप्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार के अन्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और आरोप लगाया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती चल रही है, लेकिन कुछ लोग इसमें पैसे लेकर नौकरी दिलाने का लालच दे रहे हैं जिनसे लोगों को बचना चाहिए. एक मंत्री की ओर से आरोप सामने आने पर कांग्रेस ने अब बीजेपी शासित सरकार पर हमला बोला है.

19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर चल रही भर्ती
दरअसल, मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 'अलीराजपुर जिले में ये बातें सामने आ रही है और कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लग रहा है कि कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं. ये कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी भर्ती में आपकी नियुक्ति करा दूंगा तो इतनी इतनी राशि दे दो. ये शिकायतें मेरे पास भी बड़ी संख्या आ रही हैं. मैं सभी आवेदनकर्ता बहनों बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं कि किसी को भी एक भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है. जिसके नंबर अच्छे होंगे उसी को आंगनवाड़ी की नियुक्ति दी जाएगी.'

Advertisement

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
कैबिनेट मंत्री द्वारा आरोप लगाए जाने पर कांग्रेस ने सूबे की भाजपा सरकार को घेरा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि अब तो स्वयं बीजेपी सरकार के मंत्री भी मान रहे हैं कि प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्तियों में सौदेबाजी हो रही है. 

मंत्री नागर सिंह चौहान ने खुद स्वीकार किया कि दलाल और सरकारी कर्मचारी पैसे लेकर नियुक्तियां कराने का दावा कर रहे हैं. यह शर्मनाक है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया के पड़ोसी जिले में भी यही हाल है. एमपी में 19,504 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें 2,027 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 17,477 सहायिका के पद शामिल हैं. अगर अलीराजपुर में यह स्थिति है, तो बाकी जिलों में भी यही हो रहा होगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement