
मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब BJP प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
बताया गया कि नरेंद्र सलूजा दो दिन पहले सीहोर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने गैस की गोली ली. इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हो गए. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे उन्हें अचानक चक्कर आया और वे बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
नरेंद्र सलूजा ने अपने निधन से कुछ मिनट पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर आखिरी पोस्ट की थी. दोपहर 2:54 बजे किए गए इस ट्वीट में उन्होंने अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थीं और इससे कुछ देर पहले यानी 1:07 PM पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई दी थी.

CM मोहन यादव ने जताया शोक
नरेंद्र सलूजा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने 'X' पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, युवा साथी नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है. मृदुभाषिता, सरलता और सहजता उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा रहा. संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने लिखा- बहुत याद आओगे
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताते हुए कहा, "विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे. अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे. चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की, सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे. उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों की गहरी क्षति है. सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे."
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी दुख व्यक्त किया
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
प्रदेश में पक्ष विपक्ष के नेताओं का कहना है कि कभी कांग्रेस में रहे नरेंद्र सलूजा अपने प्रखर विचारों और चुटीले व्यंग्यों के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता इस खबर से गहरे सदमे में हैं.