मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में 11 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई. बच्चे का शव उसके घर के पास ही मिला. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव फैला हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है.
एजेंसी के मुताबिक, भिंड जिले के चंदनपुरा गांव में रहने वाला 11 साल का नाबालिग अपने घर से अचानक से गायब हो गया था. बेटे के गायब होने के बाद से उसके माता-पिता और परिवार के दूसरे लोग उसे ढूंढ़ने में जुटे हुए थे.
पूरे गांव में तलाश करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों नें पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस और परिवार के लोग फिर से गायब हुए बच्चे की तलाश में जुट गए.
फिर बोरे मे मिली बच्चे की लाश
गायब होने के कुछ घंटे बाद बच्चे की लाश रामनगर इलाके में खाली प्लाट में पड़ी मिली. शव की जानकारी उसके घर पर काम करने वाले मजदूरों ने परिवार को दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोगों ने देखा कि बच्चे के शव को बोरे में भरकर प्लाट में फेंक दिया गया था. जब बोरे से शव बाहर निकाला गया, तो देखा कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. उसके गले और शरीर पर चोट के निशान भी थे.
बाद में शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. बच्चे की लाश मिलने के बाद से ही उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस को गला घोंटकर हत्या करने की आशंका
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लड़का सुबह चंदनपुरा गांव में अपने घर से लापता हो गया था. कुछ घंटों बाद लड़के के घर पर काम करने वाले कुछ मजदूरों ने उसका शव पास के रामनगर इलाके में खाली जमीन पर बोरे में पड़ा देखा.
एसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है. उसके शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं. हमने मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.