
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बुलेट सवार तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर जमकर मारपीट कर दी. जैसे-तैसे ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए दो बदमाशों का सड़क पर जुलूस निकाला.
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार की शाम का है. जब कंपू थाना इलाके के अचलेश्वर महादेव मंदिर पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी अनूप दीक्षित ट्रैफिक होमगार्ड गौरव शर्मा के साथ तैनात थे. यहां भंडारे का भी आयोजन था, इस वजह से गाड़ियों को धीरे-धीरे करके वहां से निकाला जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बुलेट वहां से गुजरी.
इस बुलेट पर तीन युवक सवार थे. यह बुलेट एक कार से टकरा गई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब बुलेट सवारों को पकड़ना चाहा तो तीनों युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगे.
वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया, तो कुछ लोग बीच बचाव करने लगे. होमगार्ड के जवान ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तीनों बदमाश हावी होते गए और उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा.

हालांकि, बाद में पब्लिक की मदद से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दो बदमाश को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य बदमाश भाग गया. पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम भानु जाटव और कौशलेंद्र यादव बताए गए हैं. भानु पर 9 गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि कौशलेंद्र पर एक मामला दर्ज है.
इतना ही नहीं, फरार हुए तीसरे बदमाश रौनक पर 10 मामले दर्ज हैं. कंपू थाने में इन तीनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला.
पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर बदमाशों का तरह जुलूस निकाला. बीच सड़क पर जहां बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए अपनी दबंगई दिखाई थी, उसी जगह ले जाकर पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर बदमाशों की अकड़ निकालने का काम किया.