scorecardresearch
 

MP: रिसेप्शन में मेहमान बनकर आया नाबालिग, नोटों से भरा बैग लेकर फरार, घटना CCTV में कैद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैरिज रिसेप्शन से चोरी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सोमवार का है. यहां छोला थाना इलाके के कलर्स मैरिज गार्डन में शादी के रिसेप्शन के दौरान नाबालिग लड़का मेहमान बनकर आता है. वह मौका पाकर रुपए के लिफाफों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो जाता है. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

Advertisement
X
CCTV फुटेज में दिख रहा चोर
CCTV फुटेज में दिख रहा चोर

राजधानी भोपाल में शादी समारोह के दौरान नाबालिग चोर लिफाफों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. घटना स्टेज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर को जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है.

मामला छोला थाना इलाके का है. यहां सोमवार को अयोध्या बायपास के रहने वाली पूर्णिमा शर्मा के बेटे का कलर्स मैरिज गार्डन में रिसेप्शन था. इस दौरान रिसेप्शन में आने वाले मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. करीब रात दस बजे 14 से 15 साल का लड़का हाथ में ब्लेजर लेकर स्टेज पर पहुंचा. इस दौरान मौका पाकर गिफ्ट में मिले रुपयों के लिफाफे से भरा बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

यहां देखें वीडियो...

रिसेप्शन में चार संदिग्धों के होने की आशंका 

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि लड़का बैग लेकर गार्डन से बाहर निकल रहा है. इस दौरान वह बैग ब्लेजर के अंदर छुपा रखा है. आगे जाकर वह बैग अपने एक साथी को दे देता है. फिर दोनों बाहर निकल जाते हैं. वहीं, दो अन्य संदिग्ध लोग भी उसके पीछे पीछे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंदाजा कि दोनों संदिग्ध भी बैग चुराने वाले के साथी हैं.

Advertisement

परिजनों ने पुलिस पर लगाए FIR दर्ज न करने के आरोप

पूर्णिमा शर्मा के अनुसार, उनके बैग में शादी में जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी के लिए एक लाख रुपए रखे थे. साथ ही शादी में आने वाले मेहमानों द्वारा दिए गए रुपयों के लिफाफे भी थे. उसी बैग में उनका मोबाइल भी रखा था. एक लड़का पीछे से आया और बैग चोरी करके ले गया. पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

मामले में निशातपुरा सर्किल की एसीपी रिचा जैन का कहना है, "हमें शादी के रिसेप्शन से बैग चोरी होने की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित परिवार के तरफ से कितनी राशि चोरी हुई है, अभी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है."

Advertisement
Advertisement