scorecardresearch
 

रात 3 बजे किचन में हुआ शॉर्ट सर्किट, पूरे घर में फैल गई आग... पिता और दो बेटियां जिंदा जलीं

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के घर में रात 3 बजे रसोई में शॉर्ट सर्किट (short circuit) हो गया. इसके बाद आग लग गई. यह आग पूरे घर में फैलती चली गई. देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया. इसमें पिता और दो बेटियों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
X
घर में आग से पिता और दो बेटियां जिंदा जलीं. (Representational image)
घर में आग से पिता और दो बेटियां जिंदा जलीं. (Representational image)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर (Gwalior city) में गुरुवार तड़के तीन मंजिला घर में भीषण आग लग गई, जिसमें पिता और उसकी दो बेटियां जिंदा जल गईं. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना बहोड़ापुर इलाके में सुबह करीब 3 बजे हुई. उस समय लोग सो रहे थे. अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर स्थित रसोई में शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण लगी.

आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत को चपेट में ले लिया. आग में 45 वर्षीय विजय गुप्ता और उनकी दो बेटियां 17 वर्षीय अंशिका और 14 वर्षीय यशिका घिर गईं. उन्होंने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाए और आग में जिंदा जल गए.

यह भी पढ़ें: आगरा में दूध के प्लांट में गैस लीकेज, आसपास के इलाके में मची भगदड़, मशीन ऑपरेटर की मौत

आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखीं तो तुरंत घटना की जानकारी दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही वायुसेना स्टेशन के दस्ते मौके पर पहुंचे और दीवार तोड़कर घर में घुसे.

Advertisement

टीम ने घर के अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पिता और उनकी दो बेटियों की मौत हो चुकी थी. दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान कई पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया.

विजय गुप्ता के बड़े भाई सुरेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद वह मौके पर पहुंचे. भीषण आग से वह अपने भाई और दो भतीजियों को नहीं बचा पाए. जब आग लगी, उस समय विजय की पत्नी और उनका बेटा अपने ससुराल में थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement