मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत क्षेत्र स्थित कछारिया गांव में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन सड़क से फिसलकर अचानक कुएं में गिर गई, जिसमें जिसमें 13 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है.
वाहन में सवार चार लोग तैरकर बाहर निकल आए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक व्यक्ति जो कुएं में उतरा था लोगों को बचाने के लिए, उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस भी फैली हुई है, जिससे राहत कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP के मंदसौर में पशु के साथ घिनौनी हरकत करने पर उबाल, पुलिस ने निकाला दरिंदे का जुलूस
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कलेक्टर अदिति गर्ग मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य चलाया, जिसमें मृतकों के शव बरामद किए गए.
मंदसौर के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे का शिकार हुए वाहन में कुल 13 यात्री सवार थे. इस हादसे में 9 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बचाव कार्य के दौरान गांव के एक वीर जवान ने साहस दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाई, लेकिन इस प्रयास में वह स्वयं भी शहीद हो गया. इस तरह इस भीषण हादसे में कुल 10 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 4 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.