scorecardresearch
 

Ujjain: बिना नींव की मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा, महामंडलेश्वर बोले- मैंने अंदर देखी गणेश जी की मूर्ति

Ujjain Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद उज्जैन में बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर होने का मामला गरमाया. महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का दावा है कि शिवभक्त राजा भोज ने 1026 में उज्जैन में शिव मंदिर का निर्माण कराया था जिसे छोटी भोजशाला कहा गया. सन 1600 में मुगल शासकों ने इसे तोड़कर मस्जिद बना लिया.

Advertisement
X
महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा.
महामंडलेश्वर अतुलेशानंद का मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उज्जैन में है बिना नींव की मस्जिद
  • मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद उज्जैन में भी बिना नींव की मस्जिद में शिवलिंग होने के दावे ने तूल पकड़ लिया है. शहर के दानी गेट स्थित इस मस्जिद में महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने शिवलिंग होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से शिव मंदिर की वापसी की मांग करते हुए मस्जिद की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर उसका सर्वे करने की बात कही है. इसके मद्देनजर अब शहर के धार्मिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने दावा किया है कि ज्ञानवापी गंगा के तट पर विराजित है और उज्जैन शिप्रा मैया के तट पर विराजित है. राजा भोज की राजधानी रही उज्जैन समेत समुद्र तक राजा भोज का राज रहा है. राजा भोज एक शिव भक्त थे. उन्होंने 1026 में गजनबी को हराया था और उसके भतीजे को युद्ध करके मार गिराया था. उसी समय उन्होंने हमारे उज्जैन में एक शिव मंदिर का निर्माण कराया था, जिसे छोटी भोजशाला कहते हैं. दूसरी भोजशाला धार में है जहां सरस्वती माता का मंदिर है.

गणेशजी की मूर्ति देखी

अतुलेशानंद ने आगे कहा, उज्जैन में राजा भोज ने शिव मंदिर बनवाया था. ऐसे कई मंदिरों का निर्माण उन्होंने भारत वर्ष में किया है. केदारनाथ मंदिर का भी उन्होंने जीर्णोद्धार कराया था. ऐसा ही एक दुर्लभ स्थान उज्जैन में है जिस पर सन 1600 में मुस्लिम मुगल शासकों ने तोड़ कर उस पर कब्जा कर लिया था. उसे आज बिना नींव की मस्जिद के नाम से जाना जाता है. साल 2007 में हमने बिना नींव की मस्जिद में प्रवेश किया था, जहां देखा कि गणेशजी समेत हाथी-घोड़े की आकृतियां बनी हुई थीं. और पत्थरों पर विशाल पहरेदार सैनिकों की मूर्तियां बनी हुई थीं. 

Advertisement

मूर्तियों को धीरे-धीरे घिस रहे 

महामंडलेश्वर ने आरोप लगाया कि मस्जिद में जाने वाले लोग दीवारों पर उकेरी गईं इन आकृतियों और प्रतिमाओं धीरे-धीरे घिस रहे हैं. इस मामले को लेकर में कोर्ट में जाना चाहूंगा और इस पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा, ताकि इसके पूरे कागज निकाले जा सकें और शिव मंदिर वापस मिले. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें हमारा शिव मंदिर वापस दिलाए. मूर्तियों से कोई भी उससे छेड़खानी न करें, इसीलिए उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होनी चाहिए. 

पुलिस बल तैनात

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज के बयान के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि शहर में शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति हुई है. कुछ स्थानों पर फिक्स्ड प्वाइंट लगाए हैं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ चिन्हित धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है. 

 

Advertisement
Advertisement