मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सीवर लाइन के काम में लापरवाही से दो मजदूरों की जान ले ली. बिना सुरक्षा मानकों के खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर मिट्टी धसक गई. जिससे दोनों मिट्टी के नीचे जिंदा ही दब गए. दरअसल मध्यप्रदेश के कई शहरों में MPUDCL (मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा सीवर लाइन का कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है. शहडोल शहर में सीवर लाइन का काम गुजरात की पीसी स्नेहल कंपनी को मिला है.
कंपनी द्वारा किए जा रहे काम की शिकायत लंबे समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा की जाती रही है. सीवर लाइन के लिए गहरी खोदी गई सड़कों को ठीक से पैक नहीं किए जाने से आए दिन गाड़ियों के मिट्टी में धंसने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कंपनी द्वारा लापरवाही पूर्वक किए जा रहे काम से पूरा शहर परेशान है.
कंपनी की लापरवाही से गई मजदूरों की जान
कंपनी की इसी लापरवाही ने आज दो मजदूरों की जान ले ली. कंपनी के ठेकेदार द्वारा आज सुबह से कोनी बस्ती की संकरी सड़क में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क के बीचों बीच लगभग 10 फूट गहरी नाली खोदी जा रही थी. बारिश का महीना और शहडोल में पिछले हफ्ते से हो रही भारी बारिश के चलते दुर्घटना की आशंका से स्थानीय लोगों ने काम करने से मना भी किया लेकिन कंपनी के कर्मचारी अड़े रहे.
हादसा हुआ तो मौके से भागे कंपनी के अधिकारी
दोपहर 12 बजे मशीन द्वारा खोदी नाली की सफाई करने जब महिपाल बैगा और मुकेश बैगा नीचे उतरे तो मिट्टी धसकने लगी. धीरे धीरे दोनों मिट्टी के नीचे दब गए. मिट्टी धसकने की घटना के बाद वहां काम कर रहे कंपनी के अधिकारी और मजदूर मौके से भाग गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह ऊपर दिख रहे महिपाल को निकालने की कोशिश की लेकिन मिट्टी और धसकने लगी. जिससे महिपाल दोबारा मिट्टी में दब गया.
घंटों की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
जैसे ही खबर प्रशासन को मिली मौके पर पुलिस सहित SDRF की टीम पहुंच कर रेस्क्यू में लग गई. लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद पहले महिपाल का शव निकाला गया. वहीं मुकेश का शव लगभग 13 फीट नीचे होने की वजह से SECL(साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड) की टीम गहरी खुदाई के लिए बुलाई गई. रात लगभग साढ़े दस बजे मुकेश के शव को बाहर निकाला गया.
Input: रविंद्र शुक्ला