scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: युवाओं को निशाना बनाने वाले ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह एक चेन मार्केटिंग सिस्टम की तरह काम करता था, जिसमें एक नशेड़ी को दूसरे नशेड़ियों की लत लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

Advertisement
X
भोपाल में ड्रग रैकेट (Photo: Representative)
भोपाल में ड्रग रैकेट (Photo: Representative)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने क्लबों, जिम और पार्टियों में युवाओं को निशाना बनाने वाले एक हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसके बाद गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक फरार इनामी ड्रग डीलर भी शामिल है.

दो मुख्य आरोपियों- सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को गोविंदपुरा से 15 ग्राम से ज़्यादा एमडी ड्रग्स और 3 लाख रुपये की क़ीमत के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. हैंडलर्स ने युवा पीड़ितों को फंसाने और ड्रग्स पहुंचाने में आसानी के लिए लड़कियों को भी काम पर रखा था, क्योंकि उन पर शक होने की संभावना कम थी.

लत के लिए बड़े-बड़े सपने...

नशे की लत लगने के बाद, पीड़ितों को ऊंची तनख्वाह वाली नौकरियों और शानदार लाइफ स्टाइल का वादा करके इस नेटवर्क में और भी फंसाया जाता था. गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक सैफुद्दीन पर 5,000 रुपये का इनाम था और वह लंबे वक्त से अन्य मामलों में फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल का बढ़ाया चार्ज, कांग्रेस विरोध में उतरी

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह एक चेन मार्केटिंग सिस्टम की तरह काम करता था, जिसमें एक नशेड़ी को दूसरे नशेड़ियों की लत लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को सब्ज़ी मंडी इलाके के पास संदिग्धों तक पहुंचने में मदद मिली, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां की गईं. उन्होंने बताया कि जांच जारी रहने पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement