scorecardresearch
 

वकील ने भरी कोर्ट में जज पर फेंका जूता, वकालत नामा फाड़ने की हुई कोशिश; FIR दर्ज

Crime News: आगर मालवा के न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिवाद की जिरह के दौरान आगर मालवा के वकील नितिन अटल ने उनके हाथ से वकालतनामा छीनने की कोशिश की और जूता फेंककर मारा.

Advertisement
X
जिला कोर्ट में जज और वकील के बीच विवाद.
जिला कोर्ट में जज और वकील के बीच विवाद.

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला न्यायालय में मंगलवार को पुलिस और वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस के कई आला अधिकारी न्यायालय पहुंच गए. मामला जज पर कथित रूप से जूता फेंकने का था. पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने आरोपी वकील नितिन अटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

SDOP आगर मोतीलाल कुशवाह ने बताया, आगर मालवा जिला न्यायालय में पदस्थ प्रथम जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि न्यायालय में परिवाद की जिरह के दौरान आगर मालवा के वकील नितिन अटल ने उनके हाथ से वकालतनामा छीनने की कोशिश की. 

इतना ही नहीं, विवाद बढ़ने पर वकील नितिन अटल ने उनके ऊपर जूता भी फेंका. साथ ही न्यायाधीश ने बताया कि कोई कुछ समझता उसके पहले ही वकील वहां से फरार हो गया. न्यायाधीश प्रदीप दुबे की शिकायत पर पुलिस ने वकील अटल पर शासकीय कार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार समेत आईपीसी की तमाम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.

पुलिस के पहुंचने पर कोर्ट में उमड़ा वकीलों का हुजूम.

पूरे मामले मे नितिन अटल ने भी एक वीडियो जारी किया. बताया कि आगर में पदस्थ न्यायाधीश प्रदीप दुबे के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय में शिकायत की हुई है. इसी के चलते शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है और यह पूरा घटनाक्रम भी एक सोची समझी साजिश से किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement