scorecardresearch
 

khargone: 40 फीट ऊंचे पुल से इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, दंपति की दर्दनाक मौत

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे बाहर निकाली पानी में बहती कार. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा थे. उन्होंने बचाव अभियान में पुलिस की मदद की. पुलिस चौकी सीतापुर इंचार्ज सुदर्शन का कहना है दंपति शहर की ओर जा रहे थे. इस दौरान हुए हादसे में दोनों की मौत हो गई. 

Advertisement
X
ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकालते पुलिसकर्मी.
ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकालते पुलिसकर्मी.

मध्य प्रदेश के खरगोन में सनावद-खरगोन मार्ग पर 40 फीट ऊंचे पुल से इंदिरा सागर नहर में एक कार गिर गई. इस हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे पानी में बहती हुई कार को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद कार के कांच तोड़कर दंपति के शव को पुलिस ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि 53 साल का किसान कैंसर से पीड़ित था.

पुलिस ने बताया कि खरगोन जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर जैतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सनावद खरगोन मार्ग पर कुंडिया के पास यह हादसा हुआ. इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर में एक कार असंतुलित होकर गिर गई. नहर के 40 फीट ऊंचे पुल से कार के गिरने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. 

बताया जा रहा है कि छोटी ठिबगांव के रहने वाले 53 साल के किसान राजेंद्र राठौर अपनी 49 साल की पत्नी रेखा बाई के साथ घर से खरगोन शहर जा रहे थे. कुंडिया के पास स्थित इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर के नजदीक पहुंचने पर कार का संतुलन बिगड़ गया. कार 40 फीट गहरी नहर में गिर गई. इस हादसे को देखकर गांव के लोग जमा हो गए और तत्काल सीतापुर पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

रस्सी के सहारे किया बहती कार का रेस्क्यू

हादसे की जानकारी मिलते ही जेतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बहती कार का रेस्क्यू किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकल गया. इसके बाद कार गेट नहीं खुलने पर कांच तोड़कर दंपति को बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. मगर, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 

एक साल पहले भी हुआ था भीषण हादसा  

ग्रामीणों का कहना है नहर पर पुलिया घुमावदार बनी है. इस कारण से यहां आए दिन दुर्घटना होती है. करीब एक साल पहले एनवीडीए के इंजीनियर की कार गिरी थी. उस हादसे में पति-पत्नी सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके पहले एक महिला बाइक से उछलकर नहर में समा गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement