scorecardresearch
 

MP: स्कूल कैंपस में लेडी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, खींचे बाल, अब दोनों सस्पेंड

प्रिंसिपल परवीन दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए वीडियो बना रही थीं. अचानक प्रिंसिपल को गुस्सा आया और उन्होंने लाइब्रेरियन को थप्पड़ मार दिया. जवाब में लाइब्रेरियन मधुरानी ने भी गुस्सा दिखाया और प्रिंसिपल को धक्का देकर कहा, ''आपने मुझे मारा, यह क्या तरीका है?'' 

Advertisement
X
MP का एकलव्य स्कूल बना अखाड़ा.
MP का एकलव्य स्कूल बना अखाड़ा.

दिल्ली से संचालित सरकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के परिसर में प्रिंसिपल परवीन दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (नेस्ट्स) ने दोनों को निलंबित कर दिया है. इसे निंदनीय घटना करार दिया गया है.

घटना के अनुसार, प्रिंसिपल परवीन दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए वीडियो बना रही थीं. अचानक प्रिंसिपल को गुस्सा आया और उन्होंने लाइब्रेरियन को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरियन के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. जवाब में लाइब्रेरियन मधुरानी ने भी गुस्सा दिखाया और प्रिंसिपल को धक्का देकर कहा, ''आपने मुझे मारा, यह क्या तरीका है?'' 

इसके बाद प्रिंसिपल ने आपा खोया और लाइब्रेरियन को कई थप्पड़ जड़ दिए. उन्होंने लाइब्रेरियन की चोटी पकड़कर भी मारपीट की. दोनों के बीच हाथापाई होती रही, जबकि स्कूल के अन्य शिक्षक केवल देखते रहे और छुड़ाने की बात कहते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया. देखें Video:- 

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल परवीन दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी को नेस्ट्स ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है. मामले की जांच की गई है। फिलहाल, स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी शिक्षिका पूजा को सौंपी गई है. वीडियो वायरल करने वाले दो अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने कहा, ''यह मामला हमारे संज्ञान में आया. स्कूल के प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई. हमने तत्काल कार्रवाई की और कलेक्टर को सूचित किया. दोनों को तुरंत स्कूल से हटाकर सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न किया गया. अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. शासन स्तर से दोनों प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन को निलंबित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement