मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस गश्त के दौरान डायल 100 वाहन ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे चौकी इंचार्ज की मौत हो गई. जबकि कॉन्स्टेबल सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. हादसे की वजह असंतुलन को बताया जाता रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ़़
इलाज के दौरान हुई चौकी इंचार्ज की मौत
जानकारी के मुताबिक भीकनगांव थाना क्षेत्र के खंडवा वडोदरा स्टेट हाईवे पर बमनाला के पास डायल 100 वाहन रात में पेट्रोलिंग पर था. इस दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से जा भिड़ा. जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, वाहन में सवार बमनाला पुलिस चौकी इंचार्ज संजय पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा इस हादसे में कॉन्स्टेबल विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान भी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Temple Attack: 'वो धारदार हथियार लेकर आया और हम पर वार कर दिया', घायल जवानों ने सुनाई पूरी दास्तान!
पुलिस चौकी इंचार्ज संजय पांडे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया. हालांकि, इंदौर एमवायएच अस्पताल पहुंचने से पहले ही चौकी इंचार्ज ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक बनारस के रहने वाले चौकी इंचार्ज संजय पांडे का सात दिन पहले ही खरगोन में पोस्टिंग हुई थी.
घायल जवानों का जारी है इलाज
हादसे में घायल कॉन्स्टेबल और चालक दोनों का इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीणा और एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी का कहना है गश्त के दौरान आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक वाहन एक तरफ मोड़ दिया था. जिससे संतुलन बिगड़ गया और पुलिस वाहन खड़े ट्रक में घुस गया.