खंडवा जिले के आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली यौन हिंसा की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पीड़िता के परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर घटना की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
यह वीडियो कॉल राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के माध्यम से किया, जो सोमवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे. बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और परिवार को किसी भी तरह की मदद में पार्टी पूरी ताकत से साथ खड़ी रहेगी.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस आदिवासी समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए लगातार संघर्षरत है और इस मामले में भी पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे.
विक्रांत भूरिया ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है.
बर्बरता की हदें पार
बता दें कि हैवानियत की हद यह रही कि महिला के प्राइवेट पार्ट में इतनी क्रूरता की गई कि उसकी तुलना दिल्ली के निर्भया कांड से की जाने लगी है. अपराधियों ने महिला के शरीर को इतनी बर्बरता से नुकसान पहुंचाया कि उसकी आंते तक बाहर आ गईं. इस भयावह घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और आदिवासी समुदाय में डर का माहौल बना हुआ है.
इस वीभत्स घटना की गूंज अब देशभर में हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार का प्रतीक बताया है. दो दिन पहले कांग्रेस की महिला नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल खालवा पहुंचा और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने घटना की पूरी जानकारी ली और परिवार को सांत्वना दी.
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: विक्रांत भूरिया
इस मामले पर विक्रांत भूरिया ने कहा, खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुए बर्बर गैंगरेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. यह सिर्फ एक जिला स्तरीय घटना नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली एक क्रूरतम वारदात है, जिसे ‘आदिवासी निर्भया’ कांड कहा जा रहा है. देशभर में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और हर किसी की नजरें अब न्याय पर टिकी हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और विशेष रूप से आग्रह किया कि वे पीड़िता के परिवार से बातचीत करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने पीड़िता के परिजनों से फोन पर बात की, उनकी पीड़ा सुनी और संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी.