scorecardresearch
 

MP: पहली पत्नी को पाकिस्तान मे छोड़ा, फिर दिल्ली में की दूसरी सगाई, कराची से पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे कराची के युवक के खिलाफ उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शादीशुदा होने के बावजूद युवक ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली. मध्यस्ता केंद्र की जांच के बाद युवक को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की अनुशंसा की गई है. मामला नैतिक और अंतरराष्ट्रीय नियमों से जुड़ा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के दो युवक होंगे डिपोर्ट (फोटो- AI Generated)
पाकिस्तान के दो युवक होंगे डिपोर्ट (फोटो- AI Generated)

इंदौर में पाकिस्तान के कराची की एक युवती ने सिंधी पंच मध्यस्ता एवं विधिक परामर्श केंद्र में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक उसका पति इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है और उसने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है जबकि वह पहले से शादीशुदा है.

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति लॉकडाउन से पहले उसे कराची से इंदौर लाया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह उसे वापस कराची छोड़ आया और फिर दोबारा बुलाया ही नहीं. अब उसे जानकारी मिली है कि उसके पति ने दिल्ली में एक अन्य युवती से सगाई कर ली है.

पाकिस्तान का शख्स लॉन्ग टर्म वीजा पर रहे रहा है

मध्यस्ता केंद्र ने मामले में तीनों पक्षों की सुनवाई की. दिल्ली की युवती ने बताया कि युवक ने खुद को तलाकशुदा बताया था. इस पर केंद्र ने युवक से तलाक संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. साथ ही कहा कि अगर वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता तो वैधानिक तरीके से तलाक ले.

केंद्र ने जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि दोनों पक्ष पाकिस्तानी नागरिक हैं और युवक इंदौर में वीजा पर है, इसलिए उसे पाकिस्तान वापस भेजा जाए.

Advertisement

महिला ने सिंधी पंच मध्यस्ता एवं विधिक परामर्श केंद्र में शिकायत की 

मामले को प्रशासन गंभीरता से देख रहा है. केंद्र अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोग भारत के कानून नहीं मानते, इन्हें अपने देश भेज देना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement