scorecardresearch
 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, यूपी से अधिकांश को किया गया डिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे लगभग सभी पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, केवल एक व्यक्ति शेष है, जिसे 30 अप्रैल को पाकिस्तान भेजा जाएगा, जबकि लॉन्ग टर्म वीजा धारकों की निगरानी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पासपोर्ट. (सांकेतिक तस्वीर)
पाकिस्तानी पासपोर्ट. (सांकेतिक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत उत्तर प्रदेश से अल्पकालिक वीजा पर आए लगभग सभी पाकिस्तानियों को डिपोर्ट कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. अफसरों ने बताया कि अब केवल एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है, जिसे 30 अप्रैल को वापस भेजा जाएगा.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गुरुवार को भारत सरकार ने ऐलान किया था कि कुछ कैटेगरी को छोड़कर सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा था.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से डिपोर्ट किए जाने योग्य सभी श्रेणियों के पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. डीजीपी ने कहा कि केवल एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है, जो 30 अप्रैल को पाकिस्तान लौट जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pahalgam News: बिहार पुलिस ने पहलगाम मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया, फिर छोड़ा

Advertisement

हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी भी 26 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, लेकिन वे सभी दीर्घकालिक वीजा (Long Term Visa) पर हैं. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गोबा ने बताया कि इन नागरिकों की निगरानी की जा रही है और उनके रजिस्टर्ड एड्रेस पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि की जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म वीजा रखने वाले अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं. 

मुजफ्फरनगर की तरह आजमगढ़, बागपत, भदोही और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भी कुछ पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं, जिन्हें अभी डिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, अमरोहा और मुरादाबाद जिले की पुलिस ने बताया कि उनके जिलों में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. मेरठ और मैनपुरी से भी यही रिपोर्ट आई है कि वहां भी कोई पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर नहीं है.

बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि जिले में शॉर्ट टर्म वीजा पर कोई पाकिस्तानी नागरिक मौजूद नहीं है. हालांकि, जिले में सात पाकिस्तानी महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं, जिनमें से चार महिलाएं कोतवाली थाना क्षेत्र में, दो महिलाएं सहसवान थाना क्षेत्र में और एक महिला उझानी थाना क्षेत्र में रह रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिनमें वीजा रद्द करना भी शामिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement