केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सिंधिया ने बुखार के कारण भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बीच में ही छोड़ दी. तय कार्यक्रम के तहत सिंधिया को शाम साढ़े चार बजे की फ्लाइट से वापस दिल्ली जाना था, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे वह रवाना हो गए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में सुबह कोविड की जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिंधिया ने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर दी.
उन्होंने लिखा- डॉक्टरों की सलाह पर मैंने एक COVID-19 का टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा- मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच करवा लें.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोविड-19 होने की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मिले थे.
साल 2020 के जून महीने में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके अलावा उनकी मां भी कोविड संक्रमित हो गई थीं.

कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद थे कई नेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोविड पॉजिटिव आने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री निवास जाकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार सुबह सिंधिया भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेने बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे थे, जहां सीएम शिवराज के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत मध्यप्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.