scorecardresearch
 

MP हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

26 दिसंबर 1964 को दिल्ली में जन्मे मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने 1988 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री पूरी की और उसी साल वकालत शुरू की.

Advertisement
X
राज्यपाल ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी.
राज्यपाल ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी.

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में शपथ ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

इस वर्ष मई से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति सचदेवा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का 29वाँ मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी एक अधिसूचना पढ़कर सुनाई, जिसमें न्यायमूर्ति सचदेवा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

बता दें कि 26 दिसंबर 1964 को दिल्ली में जन्मे मुख्य न्यायाधीश सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री पूरी की और उसी वर्ष वकालत शुरू की.

उन्होंने 1985 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वाणिज्य (ऑनर्स कोर्स) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1988 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित कैंपस लॉ सेंटर से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की. 1 अगस्त 1988 को उन्हें दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement