scorecardresearch
 

MP: प्रियंका के कार्यक्रम में 'राहुल गांधी' भी! डुप्लीकेट को देख लोग लेने लगे सेल्फी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जबलपुर पहुंचीं थीं. उनका भाषण सुनने के लिए कई लोग वहां पहुंचे. इस दौरान एक शख्स ऐसा भी था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो शख्स था राकेश कुशवाहा. दरअसल, राकेश हूबहू राहुल गांधी जैसे दिखते हैं. लोगों ने जब राकेश को देखा तो सच में ही उन्हें राहुल गांधी समझ लिया.

Advertisement
X
राकेश कुशवाहा को लोग राहुल गांधी का डुप्लीकेट कहते हैं.
राकेश कुशवाहा को लोग राहुल गांधी का डुप्लीकेट कहते हैं.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है. एक ओर जहां लोग प्रियंका गांधी को देखने और सुनने के लिए पहुंचे थे. वहीं, राहुल गांधी को देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, भोपाल के रहने वाले राकेश कुशवाहा को देखकर लोग उन्हें ही राहुल गांधी समझ रहे थे.

राकेश का चेहरा, बाल और दाढ़ी बिल्कुल राहुल गांधी की तरह है और लोगों के बीच में वे राहुल गांधी के हमशक्ल के रूप में पहचाने जाते हैं. कार्यक्रम में जब लोगों ने उन्हें देखा तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर हो गए. जब राकेश से राहुल गांधी की तरह दाढ़ी और बाल रखने के संबंध पूछा गया तो उनका कहना था कि वे राहुल गांधी के प्रशंसक हैं और लोग अक्सर उन्हें राहुल गांधी समझ लेते हैं.

जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी उसी समय से उन्होंने राहुल गांधी की तरह दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया था और अब लोग उन्हें देखते ही चौंक जाते हैं. कई बार लोग रास्ते में रोककर उनके साथ सेल्फी लेते हैं. राकेश का कहना है कि उन्हें राहुल गांधी जैसा दिखने पर गर्व महसूस होता है इसे वे अपने लिए उपलब्धि मानते हैं.

Advertisement

वहीं, प्रियंका गांधी ने जबलपुर में अपने संबोधन में  शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो गालियों वाली लिस्ट निकाली थी, बीजेपी के घोटालो की उससे लंबी लिस्ट है. इन्होंने नर्मदा मईया तक को नहीं छोड़ा है. जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें भी घोटाला किया. इन्होंने 225 महीनों में 220 घोटाले किए हैं. 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये 18 सालों से सत्ता में हैं. जब इतने सालों से कोई सत्ता में रहता है तो एक आलस सा हो जाता है. वो सोचता है कि ये सत्ता नहीं छोड़ेंगे. इन्होंने कुछ दिन पहले महिलाओं के संबंध में एक घोषणा की, अभी घोषणा क्यों कर रहे हैं क्योंकि अब चुनाव हैं.

सरकारी नौकरी को लेकर प्रियंका ने कहा कि शर्म की बात है कोई सरकार तीन  सालों में मात्र 21 नौकरी दे रही है. पेपर लीक हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई, उनके मां बाप के पैसे बर्बाद हो जाते हैं. नौकरी नहीं मिलती. नौजवान परेशान हैं और पद खाली पड़े हैं. आदिवासियों की दुर्दशा हो गई है.

एमपी में रिश्वतराज और घोटालाराज है: प्रियंका 
शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि ये रिश्वतराज और घोटालाराज है. उन्होंने कहा कि नौकरी, छोटे-छोटे काम के लिए जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. यहां राशन घोटाला, स्कॉलरशिप घोटाला, शिक्षक पात्रता भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला, खनन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली घोटाला, ई-टेंडर घोटाला. इनकी सरकार की ये लिस्ट मोदी जी की गालियों की लिस्ट से लंबी है.

Advertisement
Advertisement