मेघालय में इंदौर के मैरिड कपल राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. सोनम पिछले 15 दिनों से लापता हैं. उसकी तलाश में परिवार शिलांग में डटा हुआ है. इसी बीच इंदौर के कैट रोड स्थित राजा रघुवंशी के घर पर परिवार ने एक मार्मिक पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा है- "सोनम रघुवंशी की यही पुकार, कब देखेंगे घर का द्वार"
उधर, सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी शिलांग में लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं. परिवार ने मेघालय सरकार से अपील की है कि इस मामले में तेजी लाकर सोनम की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए.
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि शिलांग प्रशासन अब तक इस मामले को सिर्फ हत्या के एंगल से देख रहा था और शव की तलाश पर ध्यान दे रहा था. लेकिन परिवार को पूरा विश्वास है कि सोनम अभी जिंदा हैं.
विपिन ने दावा किया कि सोनम का अपहरण हुआ है और यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) से जुड़ा हो सकता है. उन्होंने मांग की कि घटनास्थल के मोबाइल टावर की लोकेशन और उस समय सक्रिय सभी मोबाइल नंबरों की जांच की जाए.
परिवार को शक है कि सोनम और राजा के साथ गया गाइड, जिस दुकान पर वे रुके थे, वहां का व्यक्ति और कुछ अन्य लोग इस घटना में शामिल हो सकते हैं.
विपिन ने कहा कि शिलांग में राजा और सोनम से मिले सभी लोग शक के दायरे में हैं और पुलिस को उनसे गंभीरता से पूछताछ करनी चाहिए.
रघुवंशी परिवार ने सोनम की तस्वीरों के साथ तख्तियां और पोस्टर लगाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई है. यही नहीं, किसी ज्योतिषाचार्य के कहने पर घर के मुख्य द्वार पर सोनम की तस्वीर उल्टी टांग दी गई. इससे उन्होंने अपनी बेटी की सलामती की उम्मीद जताई है.