मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. इसी बीच सोनम की मां संगीता का भी बयान आया है. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि धन्यवाद जो मिल गई है. ये भी दुख है, वो भी दुख है. लेकिन अभी तो राजा के कातिल का भी पता लगाना है.
संगीता ने कहा कि क्या सही है और क्या गलत है, यह तो जांच में ही पता चलेगा. मैं क्या ही बताऊं. बेटी मिल गई है लेकिन सच क्या है. अब तो आगे की चीजों का हमें ही सामना करना पड़ेगा. फिलहाल इंदौर पुलिस के साथ-साथ शिलांग पुलिस भी गाजीपुर पहुंच रही है.
यह भी पढ़ें: मेघालय में गायब इंदौर कपल केस में नया ट्विस्ट, पत्नी सोनम UP के गाजीपुर से गिरफ्तार
गाजीपुर के लिए रवाना हुई शिलॉन्ग पुलिस
घटना की FIR शिलॉन्ग में लिखी गई है. डीआईजी शिलॉन्ग ने गाज़ीपुर पुलिस से पूरी बात करने के बाद एक टीम गाजीपुर रवाना कर दी है. दावा किया जा रहा है कि सोनम का राज कुशवाहा से अफेयर था. सोनम ने राज के साथ ही मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. राज अभी भी फरार है.
आपको बता दें कि शनिवार को एक पर्यटक गाइड ने दावा किया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे. एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: सोनम के साथ तीन और गिरफ्तार, एक की तलाश... राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक क्या खुलासे
2 जून को मिला था राजा का शव
23 मई को यह जोड़ा लापता हो गया था, जबकि 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी थी. मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने कहा कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था.
उन्होंने कहा कि उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने पिछले दिन उन्हें नोंग्रियात तक उतरने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा था. चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं.