scorecardresearch
 

पुलिस ने सड़क पर बिछाए पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट साइलेंसर, रोड रोलर से रौंद डाले

MP News: इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक हजार से ज्यादा साइलेंसर सड़क पर बिछा दिए और दो रोड रोलर की मदद से इन साइलेंसरों को रौंद दिया. इस कार्रवाई के दौरान यातायात विभाग के डीसीपी एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित यातयात थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. 

Advertisement
X
बुलेट साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंदा गया.
बुलेट साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंदा गया.

मध्य प्रदेश के इंदौर की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार से ज्यादा कान फाड़ू बुलेट साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंद दिया. यह साइलेंसर शहर में यातायात पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत जब्त किए गए थे. 

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम चलाकर बुलेट से पटाखों और रिवाल्वर की गोली जैसा साउंड निकालने वाले बुलेट के साइलेंसरों को जब्त करते हुए बाइक सवारों पर हजारों रुपए का चालान भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने इन साइलेंसरों को रौंद दिया.

पुलिस ने शहर के भंवरकुआं इलाके के होलकर कॉलेज रोड पर एक हजार से ज्यादा साइलेंसर सड़क पर बिछा दिए और दो रोड रोलर की मदद से इन साइलेंसरों को रौंद दिया. इस कार्रवाई के दौरान यातायात विभाग के डीसीपी एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित यातयात थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. 

महिला पुलिसकर्मियों ने खुद रोड रोलर चलाकर इन साइलेंसरों को नष्ट किया. इससे पहले भी इंदौर यातायात पुलिस ने नवंबर में 350 साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था. देखें Video:- 

डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी ने बताया कि 1000 से ज्यादा सायलेंसर वाली गाड़ियों पर काम किया है. यह सुरक्षा के हिसाब से सही है. कार्रवाई जारी रहेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement