मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां सेना की एक ट्रेनिंग के दौरान डमी बम गिरने से एक जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान हवलदार विजय सिंह के रूप में हुई है.
यह घटना सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की फायरिंग रेंज में ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस दौरान अचानक एक लोहे का डमी बम, जिसका वजन लगभग 4 किलो था, कई फीट की ऊंचाई से नीचे खड़े हवलदार विजय सिंह के सिर पर आकर गिरा. हादसा इतना गंभीर था कि विजय सिंह तुरंत ही गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: हैकिंग पर फुल स्टॉप! DRDO-IIT ने रचा क्वांटम कम्युनिकेशन का इतिहास
पोस्टमार्टम के बाद उत्तराखंड में उनके गांव भेजा गया हवलदार का शव
घटना के बाद उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मंगलवार दोपहर विजय सिंह के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा है रूद्रम-4 हाइपरसोनिक एयर-टू-सरफेस मिसाइल, PAK-चीन का एयर डिफेंस सिस्टम हो जाएगा फेल
ड्रोन से बम गिराने की दी जा रही थी ट्रेनिंग
सुखी सेवनिया थाना प्रभारी (टीआई) रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई जब ड्रोन के जरिए बम गिराने का अभ्यास किया जा रहा था. हालांकि, यह डमी बम था लेकिन वजन में भारी होने के कारण यह हादसा हो गया. फिलहाल, सुखी सेवनिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.