मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुना में हालिया हिंसा और तनावपूर्ण स्थिति को लेकर जिला प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने गुना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने की मांग की है और सभी समुदायों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "गुना से मिल रही तनाव की सूचनाएं मध्यप्रदेश की शांतिप्रिय छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं. मैं सभी समुदायों से शांति, सद्भाव और समन्वय की अपील करता हूं."
उन्होंने गुना में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए जिला पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार को तत्काल कलेक्टर और एसपी को बदल देना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी गृहमंत्री के रूप में नाकामी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री की नाकामी अब आम हो चुकी है. इसलिए मुख्य सचिव और डीजीपी को अपनी प्रशासनिक और संवैधानिक जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करना होगा."
पटवारी ने गुना की जनता से नफरत फैलाने वालों और शरारती तत्वों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने लिखा, "मैं गुना की शांतिप्रिय व जागरूक जनता से पुनः प्रार्थना करता हूं कि नफरत फैलाने वाले चेहरों को पहचानें. गुना में प्रेम और सद्भाव बचाएं और बढ़ाएं."
गुना में हाल ही में हुई हिंसा ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.