scorecardresearch
 

DP पर कलेक्टर भव्या मित्तल की फोटो! IAS के नाम से MP के अफसरों मांगा जा रहा पैसा, पुलिस ने किया अलर्ट

IAS भव्या मित्तल बनकर वियतनाम से जुड़े एक नंबर से कई अधिकारियों को WhatsApp मैसेज भेजकर पैसों की मांग की गई है. इस फर्जीवाड़े ने हड़कंप मचा दिया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
भव्या मित्तल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं.(File Photo:ITG)
भव्या मित्तल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं.(File Photo:ITG)

MP में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अब सीधे जिला प्रशासन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. खरगोन जिले की कलेक्टर IAS भव्या मित्तल के नाम से   कई अधिकारियों को WhatsApp मैसेज भेजकर पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है. 

कलेक्टर मित्तल ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें उनके नाम और डिस्प्ले पिक्चर (DP) वाली तस्वीर के साथ एक वॉट्सएप संदेश मिला है. जांच करने पर पता चला कि यह नंबर वियतनाम से आया था.

मैसेज में एक बैंक खाते का विवरण देते हुए लिखा था, "मैं मीटिंग में हूं और मुझे तुरंत भुगतान करना है. कृपया इस खाते में पैसे जमा करें." 

कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल खरगोन के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा को दे दी है. 

इस मामले में साइबर सेल प्रभारी दीपक तलवारे ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और जांच जारी है. 

कलेक्टर ने आम नागरिकों और अधिकारियों से इस तरह की साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने का आग्रह किया है. सभी संबंधितों को सूचित किया गया है कि फर्जी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर जवाब न दिया जाए और तत्काल ब्लॉक किया जाए.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement