राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें अब पूरी तरह खुल चुकी हैं. आरोपी पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की गिरफ्तारी के साथ पुलिस की जांच अपने अंतिम दौर में है. लेकिन इस हाई-प्रोफाइल केस में अब एक ऐसा वीडियो और फोटो सामने आया है जिसने सभी को भावुक कर दिया है.
ये तस्वीर राजा रघुवंशी के उसी कमरे का है, जो उनकी शादी के बाद सजाया गया था. जहां राजा और सोनम ने एक नई जिंदगी की शुरुआत करने की उम्मीद की थी. बेड के पीछे दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है I Love You, और आसपास लगे लाल दिल के आकार के गुब्बारे, रिबन और फूल. राजा के भाई ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर राजा का बेडरूम है, जो शादी के बाद से आज भी सजा हुआ है. दीवार पर 'I Love You' लिखा है. गुब्बारे, रिबन, फूल सब वैसा ही है. कोई हिम्मत नहीं कर पाया उसे हटाने की. राजा के बेडरूम की ये झलक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
शिलांग रवाना होने से पहले खुश था राजा
राजा की हत्या की साजिश इतनी सधी हुई थी कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि हनीमून पर जाने वाला दूल्हा कभी लौटकर नहीं आएगा. राजा के परिवार वालों के मुताबिक, 20 मई को राजा शिलांग के लिए रवाना हुआ था. इससे ठीक पहले वह स्विमिंग पूल में अपने परिजनों और बच्चों के साथ खेलता और हंसता दिखाई दे रहा था. उसे क्या पता था कि जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करता है, वही उसकी मौत का कारण बनेगी.
शादी के बाद भी नहीं छूने दिया
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने जो खुलासे किए हैं, वो दिल दहला देने वाले हैं. सोनम ने राजा से कहा कि वह कामाख्या देवी के दर्शन से पहले शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी, क्योंकि उसने कोई मन्नत ली है. पुलिस को राजा की मंदिर में पूजा करते समय की तस्वीरें मिली हैं, जिनमें सोनम नजर नहीं आती. जबकि उसने ही तस्वीरें खींची थीं. ये वहीं समय था जब सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा मेघालय में राजा की हत्या की साजिश को अंतिम रूप दे रहे थे.
23 को हत्या कर दी
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने खुलासा किया कि सोनम ने 23 मई को सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची. उसने राज कुशवाहा और तीन हत्यारों के साथ मिलकर राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करवाई. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज और सबूत मिले, जो सोनम की साजिश को उजागर करते हैं. राजा का परिवार और रघुवंशी समाज हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है. विपिन ने कहा, ''गोविंद का स्वभाव अच्छा है, लेकिन सोनम ने सात परिवार बर्बाद किए.'' गोविंद ने भी हत्यारों को सजा की मांग दोहराई.
मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.