मध्य प्रदेश के गुना में भीषण बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. चौबीस घंटों में 13 इंच बारिश होने के बाद हालात बेकाबू होने लगे हैं. नानाखेड़ी इलाके में जलभराव के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई. लक्ष्मण कोरी और सोनू की मौत सड़क किनारे बहते हुए पानी में डूबने से हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
गुना में जलप्रलय ने हालात असामान्य कर दिए हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण घरों में बारिश का पानी घुस गया. वाहन पत्तों की तरह पानी तैरते दिखाई दिए. न्यू सिटी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, गोविंद गार्डन इलाके में एक मंजिल तक घर डूब गए. घरों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के बाद बाहर निकाला गया.
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि स्थितियों को कंट्रोल में करने के लिए सेना और NDRF की टीम का सहारा लिया जा रहा है. सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हालातों के मद्देनजर प्रशासन को निर्देश दिए हैं.सिंधिया ने बताया कि जहां स्थितियां खराब हैं लोग फंसे हुए हैं वहां रेस्क्यू ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं.
सिंधिया ने X पोस्ट पर लिखा है, ''मेरे गुना संसदीय क्षेत्र के बदरवास, कोलारस व अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. मैंने इस संबंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ जी, एयर वाइस मार्शल विक्रम गौड़ और एओसी मनीष शर्मा से चर्चा कर आवश्यक समन्वय किया गया है. मैं निरंतर ज़िला प्रशासन, NDRF, भारतीय वायुसेना और राज्य सरकार के संपर्क में हूं. हर नागरिक की सुरक्षा ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और हमारा सतत प्रयास उसी दिशा में समर्पित है.''