scorecardresearch
 

पुरुषों की नसबंदी कराने में इस महिला ने बना दिया रिकॉर्ड, अब मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी ने पुरुष नसबंदी कराने का रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को मिलेगा पुरस्कार
आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को मिलेगा पुरस्कार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है. उन्होंने एक साल में 60 लोगों की नसबंदी करने का लक्ष्य हासिल कर नायाब उपलब्धि अपने नाम की है. अब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में बुधवार (27 जुलाई) को गीता सूर्यवंशी को सम्मानित करेंगे. गीता ने पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन का पाठ पढ़ाया. उन्हें नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित किया और एक साल में 60 लोगों की नसबंदी करने की लक्ष्य हासिल कर लिया.

केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 को राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के 70 साल के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन का आयोजन 27 जुलाई को दिल्ली में हो रहा है.

इसमें ग्वालियर जिले के वार्ड-46 की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को सबसे ज्यादा पुरुष नसबंदी प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.      

आशा कार्यकर्ता

गीता का कहना है कि उन्होंने परिवार नियोजन के लिए लोगों को चिह्नित किया, उनको इसका महत्व समझाया और फिर धीरे-धीरे परिणाम सामने आने लगे. लोग खुद परिवार नियोजन के लिए उनसे संपर्क करने लगे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक किए और परिवार नियोजन के लिए गली-मोहल्लों में गीत गाए. प्रशासन की प्रोत्साहन राशि लोगों को दिलवाया तो अच्छे नतीजे सामने आने लगे. इस पहल से गीता ने पूरे देश में पिछले साल 60 पुरुषों की नसबंदी कराने में सफलता हासिल की.

जानकारों का कहना है कि आज के समय में परिवार नियोजन बेहद जरूरी है. जिस तरह लगातार देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उसका असर संसाधनों पर पड़ता है. इससे सामाजिक असंतुलन बनने का खतरा रहता है. ऐसे में गीता सूर्यवंशी को बेहतर कार्य के लिए दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है. इससे ग्वालियर सहित पूरे मध्य प्रदेश का मान बढ़ा है.

 

Advertisement
Advertisement