मध्य प्रदेश के खरगोन में नदी के तेज बहाव में बह रहे तीन युवकों की मानव श्रृंखला बनाकर जान बचा ली. एक युवक तो मुश्किल से तेज बहाव में बहाने से बचा. अब युवाओं के साहसपूर्ण रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावा थाना इलाके का यह मामला है. वेदा नदी पर बने पुराने पुल की रपट पर बाहर से आए तीन युवा नहाने के लिए उतर गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण रपट से नीचे की ओर भंवर की तरफ चले गए. ये सब देख साथ आए युवकों ने साहस का परिचय दिया और रपट के ऊपर खड़े होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और नदी में डूब रहे युवकों का हाथ पकड़कर निकालना शुरू किया.
दो युवक नजर आए लेकिन तीसरा युवक मानव श्रृंखला बनाने वाले युवकों को नजर नहीं आया तो सनावद-गोगावां पुल पर खड़े युवक ने आवाज लगाकर बताया कि एक और युवक डूब रहा है. देखें Video:-