MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई. माचागोरा डैम के पास बकरियां चरा रहे 4 बच्चे पानी पीने के दौरान डैम के पास स्थित एक पानी भरे गड्ढे में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना बुधवार शाम 6 बजे के आसपास की है.
बारह बरियारी गांव में रहने वाली सृष्टि, प्राची उईके, प्रिया उईके और शेखर और शिखा माचागोरा डैम के पास बकरी चराने गए हुए थे. तभी उन्हें प्यास लगी और वह डैम के पास पानी से भरे गड्ढे में पानी पीने के लिए उतर रहे थे. तभी मिट्टी धंसने से वह चारों पानी में डूब गए.
इन चारों बच्चों को डूबता देख बाहर खड़ी शिखा दौड़ते हुए घर पहुंची. उसने इन बच्चों के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. बाद में सभी शवों को निकाला गया.
चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. चारों बच्चे बकरी चराने गए हुए थे. उन्हें प्यास लगी तो वे पानी पीने के लिए डैम की तरफ बढ़े, तभी ये हादसा हो गया.