scorecardresearch
 

MP: भोपाल के ऑयल डिपो में खड़े टैंकर में लगी भीषण आग, 7 लोग बुरी तरह झुलसे

राजधानी भोपाल के बकानिया डिपो में शुक्रवार की रात फ्यूल रिफिलिंग करते समय फिलिंग पॉइंट पर खड़े टैंकर में जबरदस्त धमाका हो गया. हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस हादसे की वजह जानने में जुटी हुई है.

Advertisement
X
हादसे में 7 लोग झुलसे.
हादसे में 7 लोग झुलसे.

भोपाल के बकानिया स्थित बीपीसीएल डिपो में फिलिंग पॉइंट पर खड़े टैंकर में फ्यूल रिफिलिंग करते समय जबरदस्त धमाका हो गया. धमाके से आग का एक बड़ा गोला बना जिसकी चपेट में आकर 7 लोग झुलस गए. इनमें से ज्यादातर आसपास खड़े टैंकरों के ड्राइवर और कंडक्टर हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

खजूरी पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ जब एक टैंकर में रिफिलिंग हो रही थी. इसी दौरान टैंकर के एक हिस्से में धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं. धमाके में वहीं खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए जबकि डिपो का एक कर्मचारी भी घायल हो गया.

हालांकि आग और ज्यादा फैलती, उससे पहले ही आग पर चंद मिनटों में काबू पा लिया गया. नहीं तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था. जिस डिपो में हादसा हुआ, उसके सामने ही रोड की दूसरी तरफ एक निजी कंपनी का ऑइल डिपो भी मौजूद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर हादसे की वजह जानने में जुटी हुई है.

चलती कार में लगी आग
इससे पहले देवास के सोनकच्छ में इंदौर से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे कार सवार दंपति की गाड़ी में अचानक आग लग गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पति आग में झुलसने से बुरी तरह घायल हो गया. हादसा इतना भयावह था कि कार में पत्नी की खोपड़ी ही मिली. वहीं, सुनील गंभीर रूप से घायल था.

Advertisement
Advertisement