मध्य प्रदेश के रायसेन में बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में अवैध रूप से 2 ट्रांसफार्मर रख लिए गए और बिना इजाजत लाइन बिछाकर कनेक्शन कर लिए गए. इस मामले में बिजली कंपनी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
बाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रायसेन जिले के बरेली स्थित उरदमऊ गांव में बिजली चोरी का मामला पकड़ा है.
कंपनी ने दो 25 केवीए के अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए और आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत FIR दर्ज कराई है.
बाड़ी बिजलीघर के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी की विजिलेंस टीम ने 11 केवीए दिगबाड़ फीडर की जांच के दौरान बिना अनुमति लाइन विस्तार कर दो 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.
इसके बाद पंचनामा बनाकर अवैध कनेक्शन काटा गया और दोनों ट्रांसफार्मर, कंडक्टर समेत अन्य सामग्री जब्त की गई. कंपनी ने कहा कि इस तरह की अवैध रूप से लाइन का बिछाकर और अवैध रूप से ट्रांसफार्मर रखने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होती है, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है और कंपनी को आर्थिक नुकसान होता है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की है कि बिना अनुमति बिजली का उपयोग न करें और नियमों का पालन कर सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें.