scorecardresearch
 

भाजपा विधायक पर बड़े भाई ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले- पार्टी के बड़े नेताओं से करूंगा शिकायत

भाजपा विधायक इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार मारपीट और अन्य आपराधिक वारदातों का पुथन्ना (कागज) तैयार कर भोपाल से लेकर जबलपुर में कई जगह शिकायत करने की बात कही है. कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने छोटे भाई को कटघरे में रखा है. राजेंद्र उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
विधायक इंदु तिवारी और राजेंद्र तिवारी (बाएं से).
विधायक इंदु तिवारी और राजेंद्र तिवारी (बाएं से).

एमपी में विधानसभा चुनाव होने के चलते सियासी उठा पटक को देखने को मिल रही है. जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजेंद्र तिवारी ने इंदु तिवारी पर भ्रष्टाचार समेत गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि वे एक फाइल लोकायुक्त को सौंपेंगे और भाजपा के आला नेताओं से भी बात करेंगे. 

दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले अमूमन पक्ष विपक्ष के बीच विवाद की बातें होती हैं, जहां किसी पार्टी या प्रत्याशी के प्रति मोर्चा खोलने जैसी तस्वीर विपक्षी दल या प्रतिद्वंद्वी के द्वारा पेश की जाती हैं. मगर, जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से विपक्ष से पहले भाजपा विधायक इंदु तिवारी को खुद अपने सगे बड़े भाई से ही दो-दो हाथ होना पड़ रहा है.

यह हैं आरोप

भाजपा विधायक इंदु तिवारी के बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार मारपीट और अन्य आपराधिक वारदातों का पुथन्ना (कागज) तैयार कर भोपाल से लेकर जबलपुर में कई जगह शिकायत करने की बात कही है. राजेंद्र उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

भाजपा विधायक इंदु तिवारी पर मंडी अध्यक्ष रहते हुए अनैतिक कार्य करने वाले लोगों को सस्ते दामों पर मंडी की दुकान देना का आरोप उनके बड़े भाई द्वारा लगाया जा रहा है. साथ ही मंडी अध्यक्ष रहते हुए सस्ते अनाज का घोटाला, अपने रिश्तेदारों के लिए टेंडर घोटाला, कई लोगों पर मारपीट कर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं दर्ज करने का षड्यंत्र और सरकारी पैसा गलत खातों में लेने के आरोप भी राजेंद्र तिवारी ने इंदु तिवारी पर लगाए हैं.

Advertisement

प्रॉपर्टी विवाद है, जब चुनाव आते हैं तब बड़े भाई आरोप लगाने लगते हैं: विधायक

वहीं, इन तमाम गंभीर आरोपों पर भाजपा विधायक इंदु तिवारी ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया है कि बड़े भाई की शिकायत का यह पूरा एपिसोड एक प्रॉपर्टी विवाद से प्रेरित है. यह उनका पारिवारिक मसला है. विधायक इंदु तिवारी का कहना है कि वे जब-जब चुनाव लड़ते हैं या चुनाव नजदीक आता है, तब उनके बड़े भाई शिकायत करने लगते हैं.

साथ ही जगह-जगह जाकर मेरी बारे में कुछ भी कहने लगते हैं. वास्तविकता यह है कि सभी आरोपों की जांच पड़ताल कई दफा हो चुकी है.-  इंदु तिवारी का कहना है कि मेरे बड़े भाई वकील हैं. वह अदालत में जाकर अपनी बात क्यों नहीं रखते हैं. अगर, मैं गलत हूं तो अदालत से आदेश कराकर मुझ पर कार्रवाई. 

लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं इंदु तिवारी

विधानसभा चुनाव 2023 दहलीज़ पर खड़ा है ऐसे में सियासी चश्मे से अगर इस पूरे घटनाक्रम को देखें तो यह चर्चा का विषय है. वहीं विपक्ष इस मसले को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. विधायक इंदु तिवारी पनागर विधानसभा सीट से लगातार दो बार के विधायक हैं और एक मजबूत उम्मीदवार भी कहे जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव के एन वक्त उनके बड़े भाई द्वारा उन पर आरोपों की झड़ी लगाना क्या किसी से प्रेरित है या फिर वाकई इन आरोपों पर कुछ सच्चाई है. यह जांच का विषय है, लेकिन सियासी गर्माहट से भरे प्रदेश के माहौल में भाई-भाई की लड़ाई जमकर चर्चाएं बटोर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement